जमीन से कब्जा हटाने गए प्रशासनिक टीम के सामने झोपड़ी में लगी, मां-बेटी की जलकर मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 08:21 PM (IST)

कानपुर देहात: कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था। जिस घर को गिराया जा रहा था उसमें रहने वाले मौके पर प्रदर्शन कर रहे थे। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने खुद को आग लगाने की धमकी भी दी। प्रदर्शन के दौरान ही अचानक वहां पर आग लग गई। जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली गांव का है। जहां पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम लोगों ने विरोध किया। इस दौरान जिस मकान को प्रशासन पर कब्जा कर रहा था वहां पर एक झोपड़ी थी जिसमें आग लग गई। जिसे मां बेटी की जलकर मौत हो गई।  पुलिस की मानें तो ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गई हुई थी। वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दबंगों की मिली भगत से झोपड़ी में आग लगाई गई जिसे मां बेटी की जलकर मौत हो गई जबकि कई लोग गाया हो गए है। कानपुर देहात एसपी ने बताया कि तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static