मां बेटी की भाई दूज वाले दिन जलकर मौत, एक गलती ने छीन ली दो जिंदगी

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 03:38 PM (IST)

झांसी ( शहजाद खान ): आज भाई दूज का पर्व है लेकिन झांसी जिले में इस भाई दूज के पर्व पर सुबह-सुबह बेहद दुखद और दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां पर एक महिला और उसके मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। इस मामले को लेकर गांव में मातम छा गया। साथ ही पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक झाँसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ माफ में रहने वाली 23 वर्षीय पूजा पत्नी कौशल कुशवाहा एवं डेढ़ वर्ष के मासूम राज कुशवाहा की आग से जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर लहचूरा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम एवं उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि लहचूरा थाना के ग्राम बरुआ माफ में एक विवाहिता की आग से जलकर मौत हो गई है साथ ही एक डेढ़ वर्ष के बच्ची की मौत हुई है। मौत कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय बताया गया कि घर के अन्य लोग खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे। पुलिस ने पति और ससुराल के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सुबह-सुबह हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में सनसनी फैल गई और मातम छा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static