शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, मां-बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 12:05 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले के बरखेड़ा थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया । जहां डंपर (Truck) ने बाइक (Bike) सवार एक महिला (Woman) और उसके दो बेटों को कुचल दिया, जिससे महिला और उसके एक बेटे (Son) की मौत (Death) हो गई जबकि दूसरा घायल (Injured) हो गया। पुलिस (Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:
हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत....दूल्हे सहित 6 अन्य गंभीर रूप से घायल
पीलीभीत में डंपर से कुचलकर मां-बेटे की मौत
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पौटाकलां निवासी शमशुल की पत्नी कुलशुम बेगम (42), उनका बेटा अर्शलान (22) और जीशान बाइक से एक बारात में शामिल होने के लिए बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में ज्योराह कल्याणपुर गांव के पास डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया।
ये भी पढ़ें:
Varanasi News: मॉर्निंग वॉक पर निकला शख्स, अचानक गिरा और फिर दर्दनाक मौत
हाथों पर मेहंदी लगाकर दुल्हन करती रही इंतजार, शादी के चंद घंटे पहले दूल्हा हो गया फरार
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ा भिजवाया
आपको बता दें कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ा भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने कुलशुम बेगम और अर्सलान को मृत घोषित कर दिया। जीशान का उपचार हो रहा है। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पुलिस ने जांच के दौरान डंपर को पकड़ लिया।