UP: Rape के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:06 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि छलेरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था कि संकरी महतो तथा उसकी बेटी पूजा महतो शिकायतकर्ता के भाई को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static