सांसद चंद्रशेखर आजाद की मांग, नगीना में स्थापित हो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 08:20 PM (IST)
लखनऊ: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के नगीना क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किये जाने की मांग की। उन्होंने क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टर न होने का मुद्दा उठाते हुये पर्याप्त चिकित्सकों के नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि बढ़ते दवाइयों के दाम नियंत्रित किये जाने चाहिये। कांग्रेस के कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि राजस्थान के श्रीगंगानगर क्षेत्र में कैंसर के बढ़ते मरीजों को देखते हुये वहां कैंसर संस्थान स्थापित करने की मांग की।
कांग्रेस के शेर सिंह घुमाया ने फिरोजपुर क्षेत्र में डॉक्टर और चिकित्सा सुविधाओं की कमी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। समाजवादी पार्टी के नीरज मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। लखनऊ में निजी डॉक्टर दो-दो हजार रुपये फीस ले रहे हैं, निजी चिकित्सकों के फीस लेने के संबंध में नियमावली बनाई जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि बदायूं के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधायें दुरुस्त की जानी चाहिये।
भाजपा के शंकर लालवानी ने इंदौर के अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग की। कांग्रेस के अगोमचा विमोल अकोइजम ने मणिपुर के क्षेत्रीय चिकित्सा संस्थान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रूप में परिवर्तित किये जाने की मांग की। समाजवादी पार्टी के नारायण दास अहिरवार ने जालौन क्षेत्र में सस्ती दरों पर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था किये जाने की मांग की।
पार्टी के लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद ने संतकबीर नगर में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की मांग की। भाजपा के राजेश मिश्रा ने रीवा में कैंसर अस्पताल खोलने की मांग की। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के असदुद्दीन ओवैसी ने महंगी चिकित्सा होने के कारण गरीबों की उपचार के बिना ही मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। भाजपा के सतीश गौतम ने अलीगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार किये जाने की मांग की। बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 2024-25 के अनुदान मांगों पर चर्चा पूरी हो गयी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा इस चर्चा का सोमवार को जवाब देंगे।