खराब सड़क को लेकर सांसद निरहुआ को मां से पड़ी डांट, कहा- रोडवा बन जाई माई

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 05:35 PM (IST)

लखनऊ: आप अपने जीवन में कितना भी तरक्की कर ले, अधिकारी बन जाए या सासंद लेकिन अपनी मां की डांट फटकार से नहीं बच सकते। कुछ ऐसा भोजपुरी सुपरस्टार और यूपी के आजमगढ़ से BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ हुआ है। 

बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने संसदीय क्षेत्र में जनता दरबार लगाए हुए थे। इस दैरान उन्हें अपना मां से डांट भी खानी पड़ी है। यह फटकार किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने ही लगाई है। दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ की माताजी चंद्रज्योति देवी एक मंदिर में पूजा पाठ करने आई हुई थीं। जहां तक पहुंचने वाले रोड की खस्ता हालत को देखकर उनसे रहा नहीं गया। फिर उन्होंने वहीं से अपने बेटे और क्षेत्र के सांसद दिनेश लाल निरहुआ को कॉल लगावाया और जमकर डांट पिलाई।
PunjabKesari
मां से सड़क बानाने का किया वादा 
वहीं इस मामले को लेकर सांसद बेटे ने मां को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है कि नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। एक नीजी चैनल से बातचीत में सांसद दिनेश लाल ने बताया, ''मेरी मां का यही कहना होता है कि काम वहीं हाथ में लेना चाहिए जिसे पूरा कर पाओ, नहीं तो मत करो। चुनाव के दौरान भी मां ने कहा था कि पहले से ही एक काम कर रहे हो, क्या दूसरा भी काम अच्छे से कर पाओगे...तब भी मैंने उनको वादा किया था कि बिल्कुल कर लूंगा.'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static