खराब सड़क को लेकर सांसद निरहुआ को मां से पड़ी डांट, कहा- रोडवा बन जाई माई
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 05:35 PM (IST)

लखनऊ: आप अपने जीवन में कितना भी तरक्की कर ले, अधिकारी बन जाए या सासंद लेकिन अपनी मां की डांट फटकार से नहीं बच सकते। कुछ ऐसा भोजपुरी सुपरस्टार और यूपी के आजमगढ़ से BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ हुआ है।
बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने संसदीय क्षेत्र में जनता दरबार लगाए हुए थे। इस दैरान उन्हें अपना मां से डांट भी खानी पड़ी है। यह फटकार किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी मां ने ही लगाई है। दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ की माताजी चंद्रज्योति देवी एक मंदिर में पूजा पाठ करने आई हुई थीं। जहां तक पहुंचने वाले रोड की खस्ता हालत को देखकर उनसे रहा नहीं गया। फिर उन्होंने वहीं से अपने बेटे और क्षेत्र के सांसद दिनेश लाल निरहुआ को कॉल लगावाया और जमकर डांट पिलाई।
मां से सड़क बानाने का किया वादा
वहीं इस मामले को लेकर सांसद बेटे ने मां को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है कि नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। एक नीजी चैनल से बातचीत में सांसद दिनेश लाल ने बताया, ''मेरी मां का यही कहना होता है कि काम वहीं हाथ में लेना चाहिए जिसे पूरा कर पाओ, नहीं तो मत करो। चुनाव के दौरान भी मां ने कहा था कि पहले से ही एक काम कर रहे हो, क्या दूसरा भी काम अच्छे से कर पाओगे...तब भी मैंने उनको वादा किया था कि बिल्कुल कर लूंगा.''