बांदा में बेटी को मां-बेटे ने बेच दिया, जबरन दूसरी शादी कराई – पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, सच सुनकर हर कोई हिला!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:13 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मानव तस्करी का मामला सामने आया है। जहां पैसों के लालच में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही शादीशुदा बेटी को हरियाणा के रहने वाले युवक को बेच दिया। इतना ही नहीं, युवती की जबरन दूसरी शादी कराई गई और उसे अनजान व्यक्ति के साथ भेजा जा रहा था। हालांकि, परेशान युवती ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी
ASP ने बताया कि महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवती की मां और भाई की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें मानव तस्करी नेटवर्क की गहन जांच में लगी हैं।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार
22 नवंबर को चित्रकूट की रहने वाली एक शादीशुदा युवती थाना AHTU में शिकायत लेकर आई। उसने बताया कि दो दिन पहले उसकी मां मुन्नी और भाई जयनारायण ने उसे बांदा लाकर हरियाणा के कृष्ण कुमार को 1,38,000 रुपये में बेच दिया। युवती की जबरन दूसरी शादी कराई गई, जबकि वह पहले से शादीशुदा थी। परिजनों ने उसके फर्जी दस्तावेज भी बनवाए।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। BNS की धाराओं 143(2), 336(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित युवती का बयान अदालत में दर्ज कराया गया। आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस पूरे मानव तस्करी के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static