हाथ पर दिल और प्रेमी के नाम की मेहंदी युवती को पड़ गई भारी, गुस्से में बाप ने बेटी को दी दर्दनाक सजा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:28 PM (IST)

Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को प्रेमी से बात करते और हाथ पर उसके नाम की मेहंदी देखकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बेटी का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध पिता करता था। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे गांव में ही पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक मृतका के पास दो मोबाइल मिले हैं, जिसमें कई युवकों से बातचीत के सबूत मिले हैं। पिता को शक था कि बेटी उसके खिलाफ जा रही है और घर में तनाव लगातार बढ़ रहा था। यह मामला ‘ऑनर किलिंग’ जैसा प्रतीत हो रहा है। 

प्रेमी से बात करते हुए युवकी को पिता ने पकड़ा
दरअसल, शाहजहांपुर में पिता ने बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, बताया जा रहा है कि पिता ने बेटी को प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया था, इसी दौरान उसके हाथ में लगी मेहंदी पर उसकी नजर पड़ी, उस पर दिल और उसके प्रेमी अरमान का नाम लिखा था। ये देखकर वो और भड़क गया, उसने गुस्से में पीट-पीटकर उसे मार डाला, चीख-पुकार सुनकर बहू पहुंची तो देखा कि लड़की की मौत हो चुकी थी, उसे देखकर आरोपी ने कहा- मैंने बेटी की हत्या कर दी है, मैं ये बात सबके सामने चिल्ला-चिल्लाकर कह दूंगा... इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। 

पिता को पुलिस हिरासत में लिया
घटना रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई... लेकिन अब पूरे मामले पर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया, इसके बाद मृतका के पिता को तलाशा गया तो वो गांव में ही छुपा मिला, जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

चीख-पुकार युवती को बचाने आई भाभी 
दरअसल सुतनेरा गांव में नूर मोहम्मद अपनी बेटी रूबी, बेटे कुर्बान और बहू सलमा के साथ रहते हैं, बेटा सुबह ऑटो लेकर काम पर चला गया, बहू कपड़े धोने घर के बाहर निकल गई, उस वक्त रूबी घर के अंदर थी, रूबी एक युवक से फोन पर बात कर रही थी,उसे बात करता देख पिता ने टोका तो भी वो नहीं मानी और बात करती रही, फिर गुस्साए पिता ने उसे लाठी से पीटना शुरू कर दिया, इस बीच उसने उसका गला घोटने की भी कोशिश की, चीख-पुकार सुनते ही उसकी बहू घर के अंदर आई, उसने नूर को टोका वो फिर भी नहीं रुका और तब तक वार करता रहा, जब तक बेटी की मौत नहीं हो गई...

युवक से युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग
हाथ पर दिल और प्रेमी के नाम की मेहंदी बताया जा रहा है, कि मृतका का करीब दो साल से गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था, मृतका ने अपने एक हाथ पर मेहंदी से अपना और युवक का नाम लिखा था और उसके ऊपर दिल बनाया था, जिस युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वो दिल्ली में रहता है...बहू ने बताया कि बेटी बहुत गलत थी, बाप को अनाप-शनाप कहती थी कहती थी कि मैं तुम्हारी औलाद नहीं हूं, मेरा जो दिल करेगा वो मैं करूंगी, वो अरमान नाम के लड़के से बात करती थी.. वहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका का रिश्ता तय था, उसके पास दो मोबाइल भी मिले हैं, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वो कई युवकों से बात करती थी, पिता इसी बात का विरोध करते थे, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static