Crime News: अमरोहा में कारोबारी पिता-पुत्री की हत्या, दो हत्याओं से इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 03:24 PM (IST)

अमरोहा: नगर कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी योगेश चंद्र अग्रवाल और उनकी बेटी सृष्टि के शव कमरे में फर्श पर खून से लथपथ मिले। योगेश चंद्र के सिर व गर्दन पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। दो हत्याओं की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर डीआईजी और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

PunjabKesari

कमरे में पड़े मिले दोनों के शव
मुहल्ला कटरा गुलाम अली में शनिवार सुबह सर्राफ योगेश चंद्र अग्रवाल (67) वर्ष और बेटी सृष्टि (27 वर्ष) के शव घर के अंदर कमरे में पड़े मिले। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात में किसी समय योगेश चंद्र अग्रवाल और पुत्री सृष्टि की। हत्या की गई। जिस कमरे में शव मिले, उसमें सामान बिखरा हुआ था। लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। डीआईजी मुनिराज जी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। डॉग स्कवॉड व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। एसपी ने बताया कि योगेश चंद्र के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई है।

PunjabKesari

ऊपरी मंजिल पर सो रहे बेटा-बहू को सुबह पता चला
जिस समय पिता-पुत्री की हत्या की गई, उस समय योगेश के पुत्र इशांक अग्रवाल अपनी पत्नी मानसी व 10 वर्षीय बेटे के साथ घर में ही दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, लेकिन उन्हें पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static