पिता के Birthday पर चाकलेट लेने गए बच्चे की निर्मम हत्या, झाडियों में मिला शव
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:13 PM (IST)

रामपुर: पिता की जन्मतिथि पर उनके लिए चाकलेट लेने गए छह वर्षीय इकलौते बेटे की दिनदहाड़े हत्या दी गई। शव घर से एक किलोमीटर दूर बाइपास की झाड़ियों में मिला। ईंट से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया है। बच्चे की एक आंख भी बाहर निकल आई है। हत्या करने के शक में पड़ोसी किशोर को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के गाली देने पर उसने वारदात को अंजाम दिया है।
जन्मतिथि पर पिता को मिली बेटे की लाश
टावर टेक्नीशियन योगेंद्र यादव पत्नी तुलसी और बेटे युग के साथ दो माह पहले ज्वालानगर में किराये पर रहने लगे थे। शनिवार को योगेंद्र यादव की जन्मतिथि थी। बेटा युग करीब साढ़े नौ बजे पिता के लिए चाकलेट लेने पास ही दुकान पर गया था। काफी देर तक लौटकर नहीं आने पर पिता ने दुकान पर जाकर देखा। वहां नहीं मिलने पर वह आसपास तलाशने में जुट गए।
झाड़ियों में मिला बच्चे का लहूलुहान शव
पड़ोसी भी उनके साथ थे। कुछ लोगों ने युग को पड़ोस के ही एक किशोर के साथ भाजपा कार्यालय से बाइपास की ओर जाने के बारे में जानकारी दी। किशोर के घर जाकर देखा तो वह नहीं मिला। दोपहर में बाइपास पर राहगीरों ने झाड़ियों में बच्चे का लहूलुहान शव देखा। योगेंद्र भी वहां पहुंच गए। युग के सिर और चेहरे पर प्रहार किए गए थे। पास ही ईंट मिलने से आशंका जताई गई कि उसी से हत्या की गई है। वह अर्द्धनग्न था। शरीर पर सिर्फ हाफ पैंट थी।
पड़ोसी किशोर को हिरासत में ले लिया गयाः पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि पड़ोसी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्वाई की जा रही है।