कोरोना महामारी को लेकर "मुस्लिम परिवार" ने "राम नवमी" पर पूजन कर मांगी मन्नत

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 10:34 AM (IST)

अलीगढ़: देश में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार ने रामनवमी के दिन घर में स्थापित राम दरबार की पूजा अर्चना कर श्रीराम से जल्द से जल्द सब कुछ ठीक करने की मन्नत मांगी। दरअसल अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाका स्थित एडीए कॉलोनी निवासी बीजेपी नेत्री रूबी आसिफ खान और उनके पति आसिफ खान ने मिलकर अब से कुछ महीनों पहले अपने घर में राम दरबार स्थापित किया था। जहां आज राम नवमी के अवसर पर पूजा अर्चना की।

दंपति का कहना है कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते त्राहि-त्राहि मची हुई है। कई सारी जाने भी जा चुकी हैं। जिसको लेकर श्रीराम से मन्नत और दुआ मांगी है कि ईश्वर सभी की मदद करें और जल्द से जल्द सब कुछ ठीक कर दें। बता दें इस मुस्लिम परिवार ने घर में उस वक्त राम दरबार स्थापित किया था, जब इनका एक बेटा बीमार होने के चलते बेहद गंभीर अवस्था में अस्पताल के अंदर एडमिट था। जब कहीं से कोई दवा काम नहीं की थी तो ईश्वर से दुआ मांगी थी कि जब बच्चा ठीक हो जाएगा तो घर पर मंदिर स्थापना कर पूजा अर्चना करेंगे। उस वक्त से ही श्री राम और अन्य देवी देवताओं में आस्था परिवार की बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static