Muzaffarnagar News: रोता-बिलखता रहा मुस्लिम छात्र... महिला टीचर ने क्लास में हिंदू बच्चों से बारी-बारी से लगवाए थप्पड़

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 02:45 AM (IST)

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में एक मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल का ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसे देख हर कोई हैरान हैं। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया। वीडियो में एक शिक्षिका क्लास रूम में चेयर पर बैठी हैं वहीं सामने रोता-बिलखता एक मासूम छात्र खड़ा हैं और क्लास में बैठे छात्र एक-एक कर टीचर के आदेश का पालन कर सामने खड़े छात्र पर एक के बाद एक थप्पड़ की बरसात कर रहे हैं। इस वीडियो में पिट रहा छात्र मुस्लिम समाज से हैं।
PunjabKesari
टीचर की नफरत का टॉर्चर झेल रहा रोता-बिलखता मासूम 
दरअसल, मामला बेहद गंभीर हैं कहने को तो ये सिर्फ स्कूल के छात्र की पिटाई मात्र का एक वीडियो हैं मगर ये वीडियो नफरत की चिंगारी को हवा देने के लिए काफी हैं। इस वीडियो में टीचर की नफरत का ऐसा टॉर्चर हैं जिसे देख हर कोई क्रोध में हैं। दिल्ली देहरादून हाइवे पर मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्तिथ गांव खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल का ये वीडियो वायरल हुआ हैं, जो गुरुवार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को में कुर्सी पर बैठी महिला का नाम तृप्ता त्यागी हैं जो नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर होने के साथ साथ स्कूल की प्रबंधक भी हैं। वीडियो में ये टीचर एक छात्र को क्लास में खड़ा कराकर क्लास के बच्चों से पिटवा रही हैं। बच्चो को बारी-बारी से बुलाकर मासूम छात्र को जोर से थप्पड़ मारने का तालिबानी फरमान सुना रही हैं। जहा बच्चे भी अपनी टीचर के आदेश का बखूबी पालन करते हुए थप्पड़ मारने में खूब जोर लगा रहे हैं। तो वही सामने खड़ा रोता-बिलखता मासूम छात्र टीचर की नफरत का टॉर्चर झेल रहा हैं। इस मासूम छात्र का कसूर जब आपको पता चलेगा तो टीचर की मानशिकता का अंदाजा लगाने में कतई देर नही लगाएंगे।  

पिता ने स्कूल से कटवाया बेटे का नाम
छात्र का कसूर सिर्फ इतना हैं कि ये मुस्लिम धर्म से हैँ और अपना होमवर्क करके नहीं लाया था। जिसके चलते इसे अपनी तृप्ता मैडम की नफ़रत का शिकार होना पड़ा  हैं। आप भी वीडियो में टीचर मैडम के श्रीमुख से वीडियो में नफरत का प्रवचन सुन लीजिए। घटना के दौरान वहीं मैडम के सामने बैठे एक शख्स ने इसे अपने मोबाईल में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद अब पीड़ित छात्र के परिजनों ने भी स्कूल से अपने बच्चे की फ़ीस वापस लेकर अपने बच्चे को इस स्कूल में ना पढ़ाने का मन बना लिया है। इस घटना में टॉर्चर का शिकार हुए छात्रा के पिता इरशाद का कहना है की यह वीडियो का मैटर है एवं मैडम ने बच्चों को आपस में विवाद कराया है। अब हमने इसमें समझौता कर लिया व आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते। समझौता यही हुआ है कि आगे कोई कार्रवाई मत करना और हमारी फीस वापस दे दी और हम बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाते।

स्कूल का काम न करने पर बच्चे को पिटवाया
इस मामले में सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है एवं इस वीडियो में एक महिला शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने की बात संज्ञान में आई है। इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत वीडियो की जांच पड़ताल कराई गई तो प्रारंभिक तौर पर तथ्य सामने आए हैं वो इस प्रकार हैं कि यह वीडियो मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है। जहां पर एक महिला द्वारा अपने घर में स्कूल संचालित किया जा रहा है एवं इस स्कूल की कक्षा का यह वीडियो है, जिसमें महिला शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को दूसरे बच्चों से उसके स्कूल का काम न करने पर पिटवाया जा रहा है और कुछ आपत्तिजनक बातें उसे वीडियो में बोली जा रही हैं। इसको संज्ञान में लेते हुए सभी संबंधित से बात की गई है व इसमें तहरीर प्राप्त की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस घटना की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया की सोशल मीडिया पर एक नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें बच्चों से एक बच्चे की पिटाई कराई जा रही है वही उसमें दो टीचर भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन उसमें एक टीचर है व दूसरा क्लियर नहीं की कौन है। उसमें एक महिला भड़का रही है और बच्चे पिटाई कर रहे हैं तो इन दोनों टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी इसमें कार्रवाई की जाएगी,।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static