अयोध्या: सरयू किनारे आज होगा 5 लाख बार कुरान की आयतों का पाठ, RSS ने किया आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:45 AM (IST)

अयोध्याः आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तबकों को साधने की अपनी रणनीति के तहत आरएसएस कुरान पाठ कराने जा रहा है। इस कार्यक्रम में करीब 1500 मुस्लिम धर्मानुयायी और कई अन्य हिंदू श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। आरएसएस के इस आयोजन को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से भी सहयोग मिल रहा है। 

कार्यक्रम के अनुसार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आने वाले सभी मुस्लिम पहले एक साथ नमाज अदा करेंगे। फिर इसके बाद सरयू नदी तट पर स्थित राम की पैड़ी घाट पर कुरान ख्वानी का आयोजन होगा और कुरान की आयतों का 5 लाख बार पाठ किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह कार्यक्रम देश में सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में करीब 1500 मुस्लिमों के साथ ही कई हिंदू धर्मावलंबी भी शामिल होंगे। अयोध्या के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब इतने बड़े स्तर पर मुस्लिम समुदाय से संबंधित कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस आयोजन के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबी वहां करीब 200 सूफी-संतों की मजार की जियारत भी करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static