बरसात से बड़ा हादसा: भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबने से 2 की मौत...3 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 06:35 PM (IST)

Muzaffarnagar News (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब देर रात से हो रही बरसात के चलते एक गरीब का कच्चा आशियाना भरभरा कर गिर गया। जिसके मलबे में परिवार के 5 लोगों दब गए। जिनमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंचे जिला प्रशासन के लोग घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं, लोकदल के क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल चाल जाना।

PunjabKesari

2 बच्चों की गई जान
बता दें कि घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित नसीरपुर गांव की है। जहां देर रात से हो रही बरसात के चलते इदरीश (40) नाम के एक व्यक्ति के कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ को पूरा परिवार घर में सो रहा था। इस दौरान मलबे में दबकर इदरीश के पुत्र उवैश (14) और भांजे असलम (13) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इदरीश और उसकी करीन (11), समीर (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुश्किल से मलबे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari

विधायक अनिल कुमार ने परिवार का जाना हाल-चाल
घटना के बाद जहां प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, घटना की सूचना पाकर पुरकाजी विधानसभा सीट से लोकदल के स्थानीय विधायक अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ितों का हाल-चाल जानते हुए सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीम सदर परमानंद झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना की जांच करा देते हैं। यदि पीड़ित पात्रता की श्रेणी में आया तो उसको जरूरी लाभ दे दिए जाएंगे।

PunjabKesari

पीड़ित ने बताई आपबीती
इस घटना के बारे में पीड़ित इदरीश ने बताया कि बारिश की वजह से मकान के ऊपर से पूरी की पूरी छत नीचे गिरी गई। पीड़ित ने बताया कि हम नसीरपुर के रहने वाले हैं। इस घटना में जो लोग दबे थे उनकी हालत बहुत खराब है। मुझे नहीं पता अभी वह कहां है। बस यह पता है कि सब अस्पताल में भर्ती हैं। सबको पब्लिक ने बाहर निकाला और जनता ने मेरा बहुत साथ दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static