बलिया का रहस्यमयी मेला! जहां लगती है भूतों की अदालत, सभी मन्नतें होती हैं पूर्ण; UP ही नहीं इन 4 राज्यों से भी आते हैं लोग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 08:16 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में नवका बाबा मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों में एक अनोखा मेला लगता है। इसमें भूत प्रेत बाधा से पीड़ित लोग आते हैं। मान्यता है कि मंदिर का प्रसाद असाध्य रोगों में भी लाभकारी है। इसलिए दूर-दूर से लोग खासकर बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आते हैं। यह मंदिर अपनी रहस्यमयी परंपराओं और चमत्कारिक शक्तियों के लिए जाना जाता है।
PunjabKesari
यहाँ आने मात्र से लोगों के ऊपर का भूत उतर जाता है
बता दें कि बलिया जिले में जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर मनियर कस्वा है। नवका बाबा मंदिर के पुजारी चंद्रमा उपाध्याय का कहना है कि किसी के कुष्ठ रोगों, किसी का चर्म रोग हो, किसी का प्रेत बाधा हो, किसी का वंश नहीं चल रहा है, किसी को रोजी रोजगार में वृद्धि नहीं हो रहा है यहां पर हर प्रकार के लोग आते हैं। यहां आते हैं तो स्नान करके बाबा के यहां दरखास्त लगाने के बाद पूजा पाठ करके बाबा को प्रसाद चढ़ाते ही ठीक होकर जाते हैं। यहां पर पूरे देश से बिहार-बंगाल उत्तर प्रदेश हर जिले के लोग आते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static