इलाहाबाद: नैनी जेल से एक अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 02:40 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद के नैनी केंद्रीय कारागार से एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।

सिविल लांइस क्षेत्र के राजापुर निवासी उच्च न्यायालय के अधविक्ता नसीम अहमद सिद्दीकी का आरोप है कि 7 जुलाई की शाम साहिल कालोनी निवासी रोशन जहां ने उन्हें फोन कर किसी केस के मामले में बातचीत करने के लिए अपने घर बुलाया था। अधिवक्ता उनके घर पहुंचे तब रोशन ने किसी को फोन मिलाकर कर उन्हें दे दिया। 

अधिवक्ता ने अपनी तहरीर में लिखा है फोन पर दूसरी तरफ से बोलने वाले ने अपना नाम जैदी बताया और नैनी जेल में बंद होने की बात कही। फोन पर धमकी देते हुए कहा कि करेली स्थित एक कंपनी की पैरवी करना नहीं छोड़ोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। इस सिलिसले में गत सोमवार को जैदी और रोशन जहां के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static