'नमामि गंगे' परियोजना में अफसरों को लापरवाही करना पड़ा भारी, CM योगी ने किया निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:53 AM (IST)

लखनऊ: 'नमामि गंगे' परियोजना में अफसरों को लापरवाही करना भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई अफसरों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि, आगरा जल निगम के जीएम कृष्ण गोपाल सिंह, मुरादाबाद मुख्य अभियंता राजीव शर्मा, वाराणसी ट्रांस वरुणा प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।

स्वच्छ गंगा परियोजना का आधिकारिक नाम एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन परियोजना या ‘नमामि गंगे’ है। यह मूल रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम मिशन है। प्रधानमंत्री बनने से पहले ही मोदी ने गंगा की सफाई को बहुत समर्थन दिया था। उन्होंने वादा किया था कि वह यदि सत्ता में आए तो वो जल्द से जल्द यह परियोजना शुरु करेंगें। अपने वादे के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही कुछ महीनों में यह परियोजना शुरु कर दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static