नेशनल TB उन्मूलन प्रोग्रामः UP में मलिन बस्तियों और जोखिम वाले आबादी में खोजे जायेंगे टीबी मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 03:16 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश मे बस्ती की मलिन बस्तियों और जोखिम वाले आबादी मे टीबी से ग्रस्त मरीजों को खोजने के लिए 12 जनवरी से अभियान चलाया जायेगा। साथ ही उनकी कोविड-19 की भी जांच करायी जायेगी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले में लगभग 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग कर उनकी जांच करानी है।

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत इस बार ये अभियान का 27 वां चरण है। इस अभियान में मलिन बस्तियों और जोखिम वाले आबादी मे टीबी मरीज खोजे जायेंगे। देश में 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोविड-19 की भी जांच करायी जायेगी । जो व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित मिलेंगे उनकी इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static