कुदरत का कहर! सोमभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग बच्ची समेत 2 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 10:39 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान दो जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई।       

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बभनी थाना क्षेत्र के कोगा गांव निवासी 48 वर्षीय त्रिवेणी यादव गांव के पास भैंस चरा रहे थे। शुक्रवार की शाम 04:30 बजे गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से त्रिवेणी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।       

इसी प्रकार की एक अन्य घटना में विश्रामपुर निवासी राजेश्वर यादव की 13वर्षीय पुत्री रिंकू घर के पास खेल रही थी। तभी शाम को गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रिंकू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static