कुंभ 2019: यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रयागराज पहुंची NDRF

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 10:22 AM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर हलचल तेज होती नजर आ रही है। कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं किसी भी आपदा से निपटने व जल दुर्घटना के समय यात्रियों को सहायता देने के लिए प्रयागराज में एनडीआरएफ टीम पहुंच चुकी हैं।

एनडीआरएफ टीमों ने संगम घाटों पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों को डूबते हुए लोगों को बचाने की तकनीकों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कुंभ के दौरान होने वाले संभावित आपदाओं का भी जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ अपना एक मास्टर कंट्रोल रूम और यूसी भी मेले के अंदर स्थापित कर रहा है, जिसमें सभी विभागों के साथ तालमेल बनाया जा सके और डेटा की मॉनिटरिंग तथा स्थितियों का मूल्यांकन भी कर सके। 

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कुंभ मेले के दौरान मेले में एनडीआरएफ की कुल 12 टीमों की तैनाती रहेगी, जिसमें वाटर रेसिपी नॉटी में ध्वस्त ढांचा खोज एवं बचाव की दो टीमें और सीबी आर्यन इमरजेंसी की एक टीम तैयार तैनात होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static