प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, नेपाल से भागकर कुछ दिन पहले ही भदोही आया था जोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 02:45 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में कालीन कम्पनी में बुनाई का काम कर रहे एक प्रेमी युगल ने संदेहास्पद परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल से भाग कर यह युगल कुछ रोज पहले भदोही आया था। जहां दोनों एक कालीन कम्पनी में बुनाई का काम करते थे। बुधवार की सुबह प्रेमी युगल का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया।

उन्होंने बताया कि नेपाल के वारा जिले निजगढ़ मुहल्ला निवासी विक्रम (24) का अपने मुहल्ले की ही एक शादी शुदा महिला उर्मिला से प्रेम हो गया और वह भागकर भदोही के गोपीगंज आ गए। दोनो यहीं रहकर कालीन बुनाई का काम करते थे। बुधवार की सुबह कालीन कम्पनी परिसर में मौजूद एक पेड़ पर दोनों प्रेमी जोड़ों का लटका हुआ शव पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static