लखनऊ में होगा नए अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण, योगी सरकार ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:03 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही एक नए अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इस सेंटर की क्षमता 10 हजार लोगों की होगी और इसकी लागत लगभग 1287.66 करोड़ रुपये होगी। सीएम योगी की सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। 

ये भी होगी व्यवस्था 
इस कन्वेंशन सेंटर में एक ऑडिटोरियम भी होगा, जिसकी क्षमता 2500 व्यक्तियों की होगी। इसके अलावा, यहाँ 2250 कार, 33 बस और 36 सर्विस ट्रैकों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। भूमिगत मल्टीलेवल पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा, जिसमें 2575 कारों के अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था होगी।

'आर्थिक विकास को भी मिलेगा बढ़ावा'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह परियोजना लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 15 में बनाई जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश के सभी मंडलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर बनाने की योजना है। इस परियोजना के निर्माण से लखनऊ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों और आयोजनों के लिए एक विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी। इससे प्रदेश के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static