Breaking News: योगी सरकार में नए मंत्रियों को मिला विभाग, जानिए ओम प्रकाश राजभर को मिला कौन सा मंत्रालय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 07:04 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार नए मंत्री पद की शपथ लेने वाले 4 मंत्रियों का विभाग आवंटित कर दिया गया है। बता दें कि सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को चायती राज , अल्पसंख्यक कल्याण , मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज का मंत्रालय दिया गया है। वहीं, दारा सिंह को कारागार विभाग सौंपा गया है, सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तो इनसे साथ ही धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड सौंपा गया है।

  • ओमप्रकाश राजभर - पंचायती राज , अल्पसंख्यक कल्याण , मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज 
     
  • दारा सिंह चौहान - कारागार 
     
  • सुनील शर्मा -आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स
     
  • अनिल कुमार - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ।
     
  • धर्मवीर प्रजापति - नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड

गौरतलब है कि 5 मार्च को राजभवन में चार विधायकों को मंत्री पद का शपथ दिलाया गया, जिनमें ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा औऱ अनिल कुमार थे जिन्हें अब विभाग दे दिया गया है। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के पास 6 विभागों का चार्ज था, लेकिन अब नए मंत्रियों में आवंटन करने के बाद नागरिक सुक्षा एंव होमगार्ड विभाग बचा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static