कोई दूध का धुला नहीं, मुझसे गलती हुई है और... विवादों में फंसे एल्विश यादव का नया VIDEO
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली/ नोएडा: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव विवादों में बने हुए हैं। एल्विश का नाम सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी मामले में सामने आया है। इस बीच एल्विश यादव का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी गलती मानते नजर आ रहे हैं। फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव ने अपना एक नया वीडियो व्लॉग जारी किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि उनसे गलतियां हुई हैं और वह इसे स्वीकार भी करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनका यह बयान रेव पार्टी के संदर्भ में है या नहीं।
15 मिनट के व्लॉग में एल्विश यादव ने कहा कि कोई दूध का धुला नहीं होता है। हम भी बुरे थे और अब सुधर रहे हैं। हम अपनी गलती भी मानते हैं। हम स्वीकार कर रहे हैं कि हम गलत थे, अब हम सुधर रहे हैं। उम्र के साथ चीजें बदलती रहती हैं। एल्विश यादव ने यह भी कहा कि जब खराब टाइम आता है तो पता चल जाता है कि कौन अपना है और कौन पराया है।
बता दें कि उनके व्लॉग को शुरू से अंत तक देखने के बाद यह जरूर स्पष्ट हो जाता है तो उनका यह व्लॉग ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट यूके 07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल के समर्थन में ही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि वह किस गलती की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि नोएडा में रेव पार्टी में सांप के विष के संदिग्ध उपयोग के मामले में एल्विश यादव पर गंभीर आरोपी लगे हैं। सपेरों समेत पांच लोग और यूट्यूबर एल्विश यादव वन्यजीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों तथा भादंसं की आपराधिक साजिश धारा के तहत दर्ज मामले में छह नामजद आरोपी हैं।