एनआईए ने ISIS के गुट ‘वॉयस ऑफ हिंद'' के ठिकानों पर की छापेमारी, वाराणसी से एक कट्टरपंथी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 11:27 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन आईएसआईएस के गुट ‘वॉयस ऑफ हिंद' के ठिकानों पर छापेमारी कर इसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।       
PunjabKesari
वाराणसी और दिल्ली में एक साथ दो ठिकानों पर छापेमारी
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि एनआईए ने वाराणसी और दिल्ली में एक साथ दो ठिकानों पर छापेमारी कर वाराणसी निवासी 24 वर्षीय बासित कलाम सिद्दिकी पुत्र कलाम अहमद सिद्दिकी को गिरफ्तार किया है। उसे भारत के खिलाफ जिहाद के लिये युवाओं को भड़काने से जुड़ी आईएसआईएस की साजिश का हिस्सा बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।       

कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये युवाओं को भड़काने की साजिश
एनआईए ने इस मामले में मिली खुफिया जानकारियों के आधार पर जुटाये गये सबूतों पर स्वत:संज्ञान लेते हुए बासित के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। जांच में पाया गया कि आरोपी कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये युवाओं को भड़काने की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। एनआइए ने भारत में आईएसआईएस के मॉड्यूल ‘वॉयस ऑफ हिंद' का भांडाफोड़ कर अब तक छह लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। एननआईए इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static