एनआईए ने ISIS के गुट ‘वॉयस ऑफ हिंद'' के ठिकानों पर की छापेमारी, वाराणसी से एक कट्टरपंथी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 11:27 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन आईएसआईएस के गुट ‘वॉयस ऑफ हिंद' के ठिकानों पर छापेमारी कर इसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
वाराणसी और दिल्ली में एक साथ दो ठिकानों पर छापेमारी
यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि एनआईए ने वाराणसी और दिल्ली में एक साथ दो ठिकानों पर छापेमारी कर वाराणसी निवासी 24 वर्षीय बासित कलाम सिद्दिकी पुत्र कलाम अहमद सिद्दिकी को गिरफ्तार किया है। उसे भारत के खिलाफ जिहाद के लिये युवाओं को भड़काने से जुड़ी आईएसआईएस की साजिश का हिस्सा बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये युवाओं को भड़काने की साजिश
एनआईए ने इस मामले में मिली खुफिया जानकारियों के आधार पर जुटाये गये सबूतों पर स्वत:संज्ञान लेते हुए बासित के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। जांच में पाया गया कि आरोपी कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये युवाओं को भड़काने की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। एनआइए ने भारत में आईएसआईएस के मॉड्यूल ‘वॉयस ऑफ हिंद' का भांडाफोड़ कर अब तक छह लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। एननआईए इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।