निघासनः मंगेतर ने युवती के गले पर चाकू से किए कई वार,  जानिए क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:17 PM (IST)

लखीमपुर खीरी (निघासन): शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती के गले पर चाकू से कई वार किए, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकला। घायल युवती को सीएचसी पलिया लाया गया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है।

PunjabKesari

शादी टलने से नाराज था आरोपी युवक
निघासन थाना क्षेत्र के गांव मंशापुरवा निवासी दुजई की पुत्री रोशनी देवी का रिश्ता दनापुर निवासी रोशन लाल के साथ हुआ था। कुछ विवाद होने के कारण शादी टल गई। दो दिन पहले रोशनी मझगई थाना क्षेत्र के कोदीबाबा गांव निवासी अपने जीजा के घर आई थी। तबियत खराब होने पर वह गुरुवार को दवा लेने के लिए घर से निकली। रास्ते में रोशन लाल अपने एक साथी के साथ मिल गया। उसने पृथ्वीपुरवा चौराहे पर दवा दिलाने के बहाने रोशनी को बाइक पर बैठा लिया और बौधिया कलां की तरफ लेकर चला गया। नहर वाली पुलिया के आगे बाइक रोकी और रोशनी को गन्ने के खेत में ले जाने लगा। रोशनी ने विरोध किया तो रोशन लाल ने गले पर चाकू से कई वार कर दिए जिससे वह लहूलुहान हो गई। आरोपी उसे मरणासन्न छोड़कर भाग गया। रोशनी किसी तरह से नहर पुलिया पर आई। बाबा सुमेर दास ने देखा तो बौधिया कलां ग्राम प्रधान मकसूद अली के पास ले गए।

तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगीः पुलिस
खबरों के मुताबिक अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static