निठारी कांड: ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल से आज हो सकती है आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर की रिहाई

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 02:13 PM (IST)

Noida News: निठारी हत्याकांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल से रिहा किया जा सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को 65 वर्षीय पंढेर और उसके घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली को 2006 के सनसनीखेज मामले में यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष "संदेह से परे" अपराध साबित करने में विफल रहा और इससे जांच में "गड़बड़" हुई।

मुख्य आरोपी कोली अभी भी गाजियाबाद के डासना जेल में है बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लुक्सर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ''आज हमें अदालत से दूसरा आदेश (पंढेर की रिहाई से संबंधित) प्राप्त हुआ है। उचित औपचारिकताओं के बाद दोपहर तक उसे रिहा कर दिया जाएगा।'' मुख्य आरोपी कोली अभी भी गाजियाबाद के डासना जेल में बंद है। वह 14 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटेगा।

29 दिसंबर, 2006 को प्रकाश में आया था निठारी हत्याकांड
आपको बता दें कि निठारी का सनसनीखेज मामला उस समय प्रकाश में आया था जब 29 दिसंबर, 2006 को राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा के निठारी में पंढेर के मकान के पीछे ड्रेन में 8 बच्चों के कंकाल पाए गए। कोली पंढेर का नौकर था। पंढेर के मकान के आसपास के क्षेत्र में ड्रेन में तलाशी के बाद और कंकाल पाए गए। इनमें से ज्यादातर कंकाल गरीब बच्चों और युवतियों के थे जो उस इलाके से लापता थे। दस दिनों के भीतर सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली और उसे खोज के दौरान और अस्थियां मिली थीं।

ये भी पढ़ें:-

Ghazipur news: बेटे की हत्या की खबर सह नहीं सका पिता, श्मशान घाट में तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपका दिल दहला जाएगा। जहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में बीते 18 अक्टूबर की शाम लगभग 7.30 बजे घर में सोए एक व्यक्ति की हत्या घर में घुसकर मनबढ़ व्यक्ति द्वारा कर दी गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति किसी को उसी के घर में रखे सिल-बट्टे कई बार प्रहार करके मार रहा है। जिसके बाद घायल ने इलाज के दौरान 19 अक्टूबर को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त पुलिस द्वारा संजय राजभर के रूप में हुई है और संजय राजभर के पिता जयमंगल राजभर ने एफआईआर में मोहल्ले के ही तेजू बिंद के खिलाफ घर में घुसकर हत्या की रिपोर्ट थाना कोतवाली गाजीपुर में दर्ज कराई है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी ओमवीर सिंह भी पहुंचे और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static