Gorakhpur News: ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’... मना करने पर भड़की लड़की, सेल्स गर्ल को जमकर पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 12:26 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में में 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल' अभियान के तहत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हेलमेट न पहनने के कारण पेट्रोल न मिलने पर एक युवती भड़क गई और पेट्रोल पंप कर्मचारी से जमकर मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय प्रशासन और जनता में हलचल मचा दी है।
जानिए, पूरा मामला
बता दें कि मामला गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौक पर स्थित इंडियन ऑयल के जेके फ्यूल स्टेशन का है। शुक्रवार दोपहर लगभग 12:22 बजे, एक युवती अपनी स्कूटी पर बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां पेट्रोल पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने नियम के अनुसार उसे पेट्रोल देने से इंकार कर दिया, क्योंकि अभियान के तहत हेलमेट पहनना अनिवार्य है। पेट्रोल न मिलने से नाराज युवती ने जोर देकर कहा कि वह यहां से पेट्रोल लेकर ही जाएगी। इसके बाद विवाद बढ़ गया और युवती ने अपनी स्कूटी किनारे लगाकर वापस आकर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर हमला कर दिया। दोनों के बीच लगभग डेढ़ मिनट तक लात-घूंसे और मारपीट होती रही। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग भी आश्चर्यचकित होकर देख रहे थे, कुछ ने बीच-बचाव मामले को शांत करने की कोशिश की।
पुलिस कार्रवाई
पेट्रोल पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने रामगढ़ताल थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित युवती की पहचान और खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और इस तरह के विवादों से बचें।