राजधानी लखनऊ में रात 10 बजे के बाद भी नहीं थमा पटाखों का शोर

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 10:18 AM (IST)

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट द्वारा दीपावली पर तेज आवाज वाले पटाखे न जलाने और रात 10 बजे तक ही आतिशबाजी आदि जलाने की समय सीमा तय करने के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के पुलिस एवं प्रशासन के तमाम दावों के बीच कानफोड़ पटाखों का शोर जारी रहा। लखनऊ में भले ही पिछले सालों के मुकाबले इस साल कम पटाखे जालने का दावा किया गया, लेकिन तेज आवाज के धमकों में कोई कमी नहीं नजर आई।

पुलिस ने हालांकि, नगर के विभिन्न इलाकों में रात 10 बजे के बाद पटाखे नहीं जलाने की लोगों से अपील की, लेकिन उसका असर दिखाई नहीं दिया। हजरतगंज और आसपास के अतिविशिष्ट क्षेत्र में तेज आवाज के पटाखे अधिक फोड़े गए। पुलिस के कुछ वाहन माइक लगका पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते जरुर नजर आए। चिड़ियाघर और अस्पताल के पास पटाखे नहीं जलाने की अपील का भी लोगों पर असर नहीं पड़ा। तेज आवाज के पटाखे फोड़ने का क्रम जारी रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static