कंपनी के 13 कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित, कंपनी पर FIR

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 11:40 AM (IST)

नोएडाः एक निजी फर्म के कर्मचारियों पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 13 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित करने का संदेह उत्पन्न होने के बाद उस कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हाल में ही एक विदेशी ने इस कंपनी का दौरा किया था। कंपनी के प्रबंध निदेशक ब्रिटेन गये थे और एक मार्च को लौटे थे। 7 मार्च को कंपनी का एक कर्मचारी भी ब्रिटेन से लौटा था।

अधिकारियों ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव की शिकायत पर उत्तर प्रदेश महामारी रोग अधिनियम, 1987 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि शनिवार शाम को गौतमबुध नगर में कोरोना वायरस के 26 पॉजिटिव मामले सामने आये, उनमें से 13 ऐसे हैं जिनमें संक्रमण सीज फायर कंपनी से आया।

भार्गव ने आगे बताया कि ‘एक विदेशी नागरिक ने 14, 15 और 16 मार्च को कंपनी का ऑडिट किया था लेकिन कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दी। इस कंपनी के 13 लोग और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। कंपनी ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static