महिलाओं की सुरक्षा के लिए नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया काम, 400 जगहों पर CCTV कैमरे लगाकर रखी जाएगी नजर

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 03:53 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए और से सेफ सिटी बनाने के लिए नोएडा में प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने 400 स्थान चुने है यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगे। यह चिन्हित किए गए स्थानों की लिस्ट नोएडा प्राधिकरण को दी गई है और नोएडा प्राधिकरण की टीम इन स्थानों का सर्वे कर रही है।

PunjabKesari

सर्वे पूरा होने के बाद लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की टीम चुने गए 400 स्थानों का सर्वे कर रही है। जिसके बारे में नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि, सर्वे का काम पूरा होने के बाद इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके लिए सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसे आईएसटीएमएस के साथ भी जोड़ा जा सकता है।

सेफ सिटी परियोजना के तहत खर्च होंगे 160 करोड़ रुपये
इस प्रोजेक्ट को महिलाओं की सुरक्षा के साथ जोड़कर उन स्थानों को ज्यादा चिह्न्ति किया गया है, जहां महिलाओं का आना जाना ज्यादा होता है। जिन स्थानों की सूची पुलिस विभाग की ओर से दी गई है। उसमें बाजार, सरकारी व निजी स्कूलों व ब्लैक स्पाट और भीड़भाड़ वाले इलाके मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल्स के बाहर का स्पेस शामिल है। सेफ सिटी परियोजना के तहत प्रदेश में 160 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद जनपद का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।

PunjabKesari

आरोपियों पर रखी जाएगी नजर
नोएडा प्राधिकरण के पास भेजी गई लिस्ट में शामिल 400 स्थानों का सर्वे होने के बाद यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के लगने के बाद इन इलाकों में होने वाले आरोपों पर नजर रखी जाएगी। अगर कहीं भी कोई आरोप होगा उस आरोपी की पहचान इन कैमरों के जरिये पुलिस कर लेगी। वहीं, महिलाओं की सहायता के लिए लगाए गए इन कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम से होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static