नोएडा में पूजा के बाद बालकनी में रखे दीपक से फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 09:52 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक हाउसिंग सोसायटी (housing society) के एक अपार्टमेंट (Flat) में आग (Fire) लग गई। हालांकि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। जांच में सामने आया है कि फ्लैट की बालकनी में पूजा का दीपक जल रहा था।

यह भी पढ़ें- BJP Mission: कौशांबी में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- 2024 में मोदी को तीसरी बार बनाएं प्रधानमंत्री

PunjabKesari
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप चौबे (Pradeep Chaube) ने बताया कि सेक्टर 71 में शिव शक्ति सोसाइटी (Shiv Shakti Society) की दूसरी मंजिल के फ्लैट में दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें-VIDEO: BJP की महिला नेता के बेटे पर बम से जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद

चौबे ने कहा, "सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग को जल्द ही पूरी तरह से बुझा दिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।" अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए सीएफओ ने बताया कि घटना के समय अपार्टमेंट के अंदर कोई मौजूद नहीं था। ऐसा प्रतीत होता है कि आग बालकनी में प्रार्थना के लिए रखे गए दिए से लगी। हालांकि विभाग की ओर से आग लगने के पुख्ता कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static