नोएडा: कॉल सेंटर की इमारत में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 01:31 PM (IST)

नोएडा: बहुमंजिला इमारत में स्थित कॉल सेंटर में शुक्रवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नोएडा के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग की यह घटना सुबह करीब पौने आठ बजे सेक्टर तीन के ए ब्लॉक स्थित एक भवन में घटी। सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग और धुएं की चपेट में आए पांच लोगों को भवन से बाहर निकाला। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया है। आग भवन के दूसरे तल पर लगी थी।'' अधिकारी ने कहा कि आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानी दमकल सेवा विभाग ने हाल में वाणिज्यिक परिसरों में लगी आग से बचाव की प्रणालियों और उपकरणों की समीक्षा की थी। अधिकारी के अनुसार जिन प्रतिष्ठानों में आग से बचाव की प्रणाली चालू हालत में नहीं पाए गए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static