Noida News: युवक को बंधक बनाकर धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप, प्रेमिका के पिता सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 11:47 AM (IST)

Noida News: नोएडा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के परिवार वालों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नजराना, जमाल,जमील और महरूफ के रूप में हुई है। नजराना प्रेमिका मां और जमाल पिता है। जमाल ने युवक का खतना करवाया और डॉ. महरूफ के अस्पताल में उसका खतना हुआ।

PunjabKesari

युवक दूसरे धर्म की युवती से प्रेम करता था और दोनों विवाह करना चाहते थे
मिली जानकारी के मुताबिक, एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फेस- 2 क्षेत्र में एक कारखाने में काम करने वाला विशाल किसी दूसरे धर्म की युवती से प्रेम करता था और दोनों विवाह करना चाहते थे। विशाल बुलंदशहर जिला निवासी है। प्रवक्ता ने बताया कि युवती के परिजन ने विशाल के सामने कथित रूप से शर्त रखी कि उसे विवाह से पहले मुस्लिम धर्म स्वीकार करना होगा और 100 गज का भूखंड खरीदना होगा। उन्होंने बताया कि विशाल ने युवती की मां के कथित रूप से कहने पर 21 जून को खतना करवा लिया, लेकिन वह 100 गज भूखंड नहीं खरीद पाया, जिसके कारण युवती के परिजन विवाह के लिए राजी नहीं हुए।

PunjabKesari

युवक ने वीडियो वायरल कर युवती के परिजनों पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
आपको बता दें कि प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद विशाल और युवती बुलंदशहर चले गए। उन्होंने बताया कि युवती के परिजन ने बुलंदशहर में जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर अपनी प्रेमिका के परिवार वालों पर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static