Noida Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 8 वर्षीय बच्चे को रौंदा, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 11:11 AM (IST)

Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बीते दिन मृतक के पिता ने स्थानीय थाने में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कृष्ण नंदन राम नाम के एक व्यक्ति ने अपने बेटे अजीत की हादसे में मौत होने के संबंध में बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6 बजे एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अजीत को टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें....
- गांव में निकला अजगर तो मचा हडकंप, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले झाड़ियों में हुआ गायब
-
 ट्रेड शो व Moto GP के चलते मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी में संशोधन, जानें नए आदेश

मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि अजीत को नोएडा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए बाद में उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। सिंह ने बताया कि कृष्ण नंदन राम के अनुसार, उसके बेटे की बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static