Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस चालक के साथ मारपीट करने के दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में शामिल कार भी बरामद
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 10:11 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार सवार बदमाशों द्वारा एक रोडवेज बस के चालक के साथ मारपीट संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कार सवार दो लोग उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस रोककर चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की तथा बस चालक के साथ मारपीट करने वाले रानू व कासीम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
