नोएडा: वाहन के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट का वीडियो वायरल, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 10:09 AM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में एक कार पर आगे-पीछे, अलग-अलग नंबर प्लेट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कॉर्पियो कार में आगे और पीछे,अलग-अलग नंबर प्लेट लगी दिख रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया और वाहन को बरामद कर उसे जब्त कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि वाहन गिरधरपुर निवासी निशांत का है। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static