VIDEO: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, प्रयागराज में कई दिनों से नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 03:24 PM (IST)

प्रयागराज: देश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है...प्रयागराज में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है...इसके साथ ही साथ बर्फीली हवाओं से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं....आलम है कि बीते कई दिनों से कोहरे और बादल की जुगलबंदी की वजह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके...जिसकी वजह से ठिठुरन बनी हुई है...वहीं जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं गर्म कपड़े पहन कर ही निकल रहे हैं...लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के साथ ही गर्म चाय की चुस्कियों का भी सहारा ले रहे हैं...चिकित्सकों ने भी बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी है....क्योंकि ठंड बढ़ने से कोल्ड स्ट्रोक का भी खतरा बढ़ जाता है...ऐसे में शहर का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बात की हमारे संवाददाता सैय्यद रज़ा ने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static