रेल यात्रियों को बड़ी राहत, त्यौहारों पर होने वाली भीड़ को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा विशेष रेलगाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 08:23 AM (IST)

मथुरा: पूर्वोत्तर रेलवे ने त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05062/05061 ‘टनकपुर मथुरा जंक्शन टनकपुर' विशेष गाड़ी का संचालन 20 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक सप्ताह में 5 दिन करने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को टनकपुर एवं मथुरा जंक्शन से चलेगी। 

इसके अलावा 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 15 नवम्बर, तक टनकपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर मथुरा जंक्शन 11.30 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को मथुरा जंक्शन से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा टनकपुर 20.15 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों ओर से चलकर बीच के 11 स्टेशनों पर भी रूकेगी।

विज्ञप्ति में इस गाड़ी की संरचना को स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि इसमें एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static