योगी और BJP के DNA में नफरत के सिवा कुछ नहीं: सुनील सिंह साजन

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 01:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विपक्ष के डीएनए संबंधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि विपक्ष पर लांछन लगाने वाले मुख्यमंत्री समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डीएनए में नफरत के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।      

साजन ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा ‘‘ योगी का बयान कि विपक्ष के डीएनए में विभाजन है शर्मसार करने वाला है। योगी जी डीएनए टेस्ट करा कर देखिए आपके डीएनए में नफरत के इलावा कुछ भी नहीं मिलेगा। पूरी भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में ही नफरत भरा हुआ है।'' उन्होंने कहा ‘‘ मुझे नहीं पता कि आप अपने वैचारिक आकाओं के बारे में कितना जानते हैं कि नहीं, उनका इतिहास आपको पता है। आपके वैचारिक आका आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के मददगार थे।

क्रांतिकारियों के खिलाफ उन्होंने बयान दिए हैं। आप यह कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ आप देश प्रेमी है बाकी लोग देश विरोधी हैं।'' गौरतलब है कि योगी ने विपक्ष के डीएनए में समाज को विभाजन करने का आरोप लगाते हुये भाजपा कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की नसीहत दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static