UP में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना जारी, इन 60 सीटों पर होगा मतदान

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 11:29 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया को शुरु करने के लिये चुनाव आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि आयोग द्वारा चौथे चरण में प्रदेश के नौ जिलों की 60 विधानसभा सीटों के लिये अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गयी। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं।

अधिसूचना के अनुसार चौथे चरण में शामिल विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार नामांकन की अंतिम तिथि तीन फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच चार फरवरी को की जायेगी। नाम वापसी अंतिम तिथि सात फरवरी है। जबकि मतदान 23 फरवरी होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static