हावई यात्रियों की मुश्किले बढ़ी! अब इतने दिन तक बंद रहेगा लखनऊ एयरपोर्ट का रनवे

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 04:34 PM (IST)

Lucknow Airport: प्रदेश की राजधानी में अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट से  वर्तमान में यहां औसतन 155 फ्लाइट्स संचालित होती हैं, लेकिन नए शेड्यूल में यह घटकर 118 रह गई हैं। इसके अलावा, कुछ फ्लाइट्स ऐसी भी हैं जो सप्ताह में केवल दो या तीन दिन ही संचालित होती हैं। 

डीजीसीए ने दी रनवे बंद करने की मंजूरी
रनवे को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए 'नोटम' (नोटिस टू एयरमैन) लेना अनिवार्य होता है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इस अवधि में विमानों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी जाएगी और एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी दोपहर की उड़ानों को रीशेड्यूल कर दिया है। लखनऊ एयरपोर्ट के इस मरम्मत कार्य के बाद यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी।

भविष्य में बढ़ेंगी उड़ानें
भविष्य में लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ने की संभावना है। रनवे के पास समानांतर टैक्सी वे का निर्माण किया जाएगा, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में कम समय लगेगा। इसके अलावा, मरम्मत कार्य के बाद एयरपोर्ट पर नए रुट पर भी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। एयर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, यूपी-उत्तराखंड चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष एसएमए शिराज का कहना है कि रनवे बंद होने से ज्यादातर फ्लाइट्स का संचालन शाम और रात के समय होगा। ऐसे में यात्रियों को समय की पाबंदी और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर असुविधा हो सकती है।

लखनऊ एयरपोर्ट से संचालित होने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इस फैसले से प्रभावित हो सकती हैं। कुछ फ्लाइट्स को अन्य नजदीकी एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया जा सकता है, जबकि अन्य उड़ानों का समय बदला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static