ताजमहल में पर्यटकों को नहीं होगी अब किल्लत, 5 नई गोल्फ कोर्स कारों की प्राधिकरण ने की खरीददारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 12:49 PM (IST)

आगराः  ताजमहल पर पर्यटकों के लिए बैटरी वाहनों की किल्लत आज से खत्म हो गई। आगरा विकास प्राधिकरण ने सैलानियों के आवागमन के लिए 5 नई गोल्फ कोर्स कारों की खरीद की है। जिन्हें आज से पर्यटकों की सेवा में सड़कों पर उतार दिया गया है। आगरा के मंडलायुक्त अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इनको रवाना किया।
PunjabKesari
देश- दुनिया से ताजमहल के दीदार को आने वाले सैलानियों की संख्या को देखते हुए इसके आसपास संचालित हो रहे बैटरी वाहनों की संख्या काफी कम थी। जिसकी वजह से भीड़ के दौरान काफी सैलानियों को शिल्पग्राम से ताजमहल तक का सफर पैदल ही तय करना पड़ता था। सैलानियों की समस्या को देखते हुए आगरा विकास प्राधिकरण ने अत्याधुनिक 5 नई गोल्फ कोर्स कारों की खरीदारी की। 

नई गोल्फ कोर्स ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आरामदायक है और इसमें पर्यटकों के हिसाब से म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है। इसमें 13 यात्री के बैठ सकते है। वहीं बैटरी चलित इन वाहनों से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नही पहुंचता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static