VIDEO: अब एमपी में टला बालासोर जैसा रेल हादसा, रेलवे ट्रैक को चोरों ने कर दिया था अनलॉक
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 02:05 PM (IST)
एमपी में टला बड़ा रेल हादसा (Train Accident): चोरों ने करीब 2 km तक ट्रैक को कर दिया था अनलॉक, सतना-उचेहरा सेक्शन (Satna-Uchehra section) में ट्रैक से आवाज सुनकर महाकौशल एक्सप्रेस (Mahakaushal Express) के ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।