सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी,  2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 03:28 PM (IST)

बलिया: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था। 

जानकारी मुताबिक रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शिव नारायण वैस ने बताया कि नगरा पुलिस ने गुरुवार को नगरा कस्बे के मार्कण्डेय स्वर्णकार और अजय वर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 2 दिन पहले कई पोस्ट कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तुलना कथित रूप से हिंदू ग्रंथ ‘रामायण' में राक्षस राजा रावण से की थी और अमर्यादित टिप्पणी भी की थी। सपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static