बुजुर्ग ने किया 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, देर रात आरोपी गिरफ्तार, गांव में तनावपुर्ण स्तिथी

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 09:25 PM (IST)

मेरठ: यूपी में सरकार महिलाओं, बहू- बेटियों की सुरक्षा के लाख दावे करें... लेकिन सरकार की पोल खुल ही जाती है... क्योंकि कही न कही से रोज लूटपाट तो कभी रेप और हत्या की खबरें सामने आती ही है.. ऐसी ही रेप की एक शर्मनाक घटना सामने आई है मेरठ से... जहां एक बुजुर्ग ने गांव की 11 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया... बता दें कि आरोपी बुजुर्ग बच्ची को बहलाकर ले गया और बच्ची के साथ दरिंदगी की... बता दें कि मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को शाहजहांपुर के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग ने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.... आरोपी बच्ची को बहला, फुसलकार अपने साथ ले गया... जिसके बाद उसके साथ गलत काम किया... घटना के बाद जब बच्ची ने घर पहुंचकर पूरी बात परिजनों को बताई... तो पहले तो परिजनों के होश उड़ गए,उसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा कराया.... वहीं पुलिस ने मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया....

बता दें कि आरोपी जब बच्ची को जंगल ले जा रहा था, तब गांव के ही एक लड़के ने देख लिया था... जिसके बाद लड़के ने फौरन बच्ची को लेकर जाते हुए आदमी की वीडियो बना ली... पीड़िता बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती है... बताया जा रहा है कि वृद्ध की हरकत सुनकर बच्ची के परिजन भी हैरान रह गए थे... जिसके बाद वो फौरन आरोपी के घर पहुंचकर विरोध जताया... तो मोहल्ले के कुछ लोगों ने पीड़िता के परिजनों पर ही हमला बोल दिया... बुजुर्ग की तरफदारी करने लगे... इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंचे... पुलिस को सारा वाकया बताया... बाद में युवक ने पुलिस को सुबूत के रूप में वो वीडियो भी दिखाया... जिसमें बूढ़ा आदमी बच्ची को ले जा रहा था... पुलिस ने पीड़ित पक्ष की नामजद तहरीर के आधार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.... साथ ही देर रात आरोपी को अरेस्ट कर लिया... मामला दो समुदाय का होने के चलते कस्बा में दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है... वहीं पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है... वहीं गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है...

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static