UP Election 2022: मायावती का चुनावी वादा, बोलीं- बसपा सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 09:24 PM (IST)

औरैया: समाजवादी पार्टी (सपा) की तर्ज पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। औरैया में बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा ,''शिक्षा के क्षेत्र में एवं अन्य विभागों के कर्मचारी आए दिन अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल आदि करते हैं तो उन सभी मामलों को निपटाने लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा और उनकी सही मांगो को मान लिया जाएगा। इसमें कर्मचारियों की पुरानी पेंशन का मामला भी शामिल हैं, क्योंकि हमारी पार्टी नयी पेंशन व्यवस्था से कतई भी सहमत नहीं हैं। इसलिए बसपा की सरकार बनने पर फिर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाएगा।''

गौरतलब है कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मुताबिक वर्तमान में (2005 के बाद) करीब 10 लाख शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं जिनको पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ इनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण यहां गरीबी बेरोजगारी एवं मंहगाई काफी बढ़ी है तथा पेट्रोल डीजल के दाम जो चुनाव के पहले कम किए गये थे और ऐसा लगता हैं कि चुनाव बाद फिर बढ़ा दिया जाएगा । किसान भी इस सरकार की गलत नीतियों से अभी भी परेशान हैं।''

बसपा सुप्रीमो ने सबसे पहले कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने सालों तक देश पर शासन किया लेकिन किन्तु अपनी गलत नीतियों एवं कार्यप्रणालियों की वजह से ही अब वह न तो केंद्र और न ही उत्तर प्रदेश में सत्ता में है। उन्होंने कांग्रेस पर शुरू से ही दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार से बाहर होने पर वह दलित, पिछड़े वर्ग आदिवासी वोटों के लिए आए दिन तरह तरह की नाटकबाजी करती रहती है। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तब उसे इन वर्गो का विकास और उत्थान याद नही आता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘ सपा की सरकार में गुंडो,बदमाशों, माफियाओं, लूट खसोट र्और दंग फसाद करने वालों का राज रहा है। सपा की सरकार के चलते दलित व अति पिछड़े लोगो के साथ हर स्तर पर सौतेला रवैया अपनाया गया है । '' जूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए बसपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली अधिकांश यहां जातिवादी, पूंजीवादी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के संकीर्ण एजेंडे को लागू करने पर टिकी रही हैं जिससे प्रभावित व शिकार हुए लोगो का सही तरीके से विकास एवं उत्थान नही हो सका और इनका उत्पीड़न भी किया गया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static