OMG! बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय, मची अफरा तफरी

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 03:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिलों में नदियां खतरे की निशान से ऊपर बह रही है। ऐसे में इंसान और जानवर परेशान है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई जहां पर एक गाय बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना ठाकुर गंज स्थित अली कॉलोनी नियम मंजू टंडन ढाल के पास की है, जहाँ एक गाय रहस्यमयी तरीके से एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ गई थी।स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी को क्षेत्रवासियों द्वारा गाय की जानकारी दी गई। की एक गाय  बारिश से बचने के लिए चौथी मंजिल पर चढ गई लोगों को आशंका थी कि कहीं गाय फिसलकर गिर न जाए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पार्षद गुलशन अब्बास रिज़वी ने तुरंत नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डॉ. वर्मा ने तत्काल अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजा।

विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कैटल कैचिंग दस्ते द्वारा बेहद सतर्कता और सावधानी के साथ गाय को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान न केवल गाय को सुरक्षित नीचे उतारा गया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफरा-तफरी या हादसा न हो।रेस्क्यू के बाद उक्त गाय को नगर निगम की गौशाला में भेजा गया, जहां उसकी देखरेख और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली और नगर निगम के प्रति आभार जताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static