शादी से लौट रही कार नहर में गिरी, 5 की दर्दनाक मौत – चालक की जिंदा बचने की कहानी कर देगी हैरान!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:28 AM (IST)

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बीते मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग बहराइच स्थित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के कर्मचारी और उनके परिचित थे। हादसा तब हुआ जब उनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर के सोती साइफन में गिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बैराज कर्मचारी सर्वेश की भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को चार बैराज कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति लखीमपुर जा रहे थे। सभी ऑल्टो कार में सवार थे। शादी में शामिल होने के बाद रात करीब 11 बजे वे वापस लौट रहे थे। लखीमपुर जिले के पढुआ थाना क्षेत्र में गजियापुर गांव के पास कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और शारदा नहर के पास सोती साइफन में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सूरज उर्फ बब्बू (28) पुत्र राजेश किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहा और वह गंभीर रूप से घायल है। घायल बब्बू को इलाज के लिए लखीमपुर खीरी के रमियाबेहड़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पढुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लिया।

हादसे में मृतक लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:-
लालजी (35), निवासी सिरसिन पुरवा चहलवा
सुरेंद्र सोखा (55), पुत्र विश्वनाथ
घनश्याम (24), पुत्र बुल्लू बैराज
खुरचाली (56), निवासी गिरिजापुरी कॉलोनी
जितेंद्र (24), पुत्र विपिन बिहारी, निवासी तेलागौड़ी गांव
पुलिस इस हादसे की वजह की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static