14 फरवरी को कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचेंगे CM योगी, वैष्णव बैठक में होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 03:42 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को कान्हा की नगरी मथुरा पहुचेंगे। सीएम हरिद्वार कुम्भ से पूर्व वैष्णव बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह जनपद की तमाम विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे पवन हंस हेलीपैड पहुँचेगा। जहां वह 11 बजकर 15 मिनट पर बिहारी जी मंदिर पहुँचकर पूजा पाठ करेंगे। इसके बाद वह 11 बजकर 35 मिनिट से 12 बजकर 10 मिनट पर ज्ञानानंद महाराज से मुलाकात करेंगे। 3.40 से 4 बजे तक देवराह बाबा घाट पहुँच यमुना आरती में होंगे शामिल ।

इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री 12.15 से 12.40 तक संतो से भेंट वार्ता करेंगे व 2 बजकर 10 मिनिट तक यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तृतीय बैठक में शामिल होंगे। वह 2.15 से 2. 45 मिनट तक विजय कौशल महाराज से करेंगे मुलाकात। वहीं 2.50 से 3.40 तक जनपद की तमाम विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। आरती कार्यक्रम में 4 बजे शामिल होने के बाद वह लखनऊ के लिए होंगे रवाना ।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static